About Us
What is Bio - diesel fuel ?
Biodiesel is an alternative fuel similar to conventional or ‘fossil’ diesel. Biodiesel is a renewable, biodegradable fuel manufactured domestically from vegetable oils, animal fats, tallow and waste cooking oil or recycled restaurant grease. The process used to convert these oils to Biodiesel is called transesterification. Biodiesel meets both the biomass-based diesel and overall advanced biofuel requirement of the Renewable Fuel Standard. Biodiesel can be used alone, or blended with petrol diesel in any proportions. It’s good for the engine and less polluting. Biofuel is good for the environment.
बायोडीजल का उपयोग इंजन में पूर्ण रूप से 100% किया जा सकता है एवं डीजल के साथ मिक्स करके भी किया जा सकता है इसके उपयोग से इंजन की लाइफ बढती है और इंजन काफी स्मूथ यानि लुब्रिकेसी ज्यादा होने से इंजिन में चिपक कर चलता है आवाज़ कम करता है हाल ही में सभी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने सामान्य डीजल के साथ 5% बायोडीजल का मिश्रण करना शुरू कर दिया है.
भविष्य की उड़ानों का ईंधन है बायोफ्यूल
सोमवार को देहरादून से दिल्ली के लिये उड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट ने इतिहास रच दिया। बायोफ्यूल से चलने वाली यह देश की पहली उड़ान बनी। अमरिका, कनाडा, अॉस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों के बाद एविएशन बायोफ्यूल का परीक्षण करने वाला पहला विकासशील देश बन गया है। कम उत्सर्जन और बेहतर उड़ान अनुभव कराने वाली बायोफ्यूल को हवाई जहाजों के लिये भविष्य का ईंधन माना जा रहा है।
भारत बड़ा बाजार
देश का नागरिक उड्डयन क्षेत्र दिन दूनी रात चौगुनी गति से वृद्धि कर रहा है। 2020 तक यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन सकता है। 2030 तक यह इस क्षेत्र का दुनिया में सिरमौर होगा। देश का नागरिक विमानन उद्योग अनुमानित 16 अरब डॉलर का है।
(Testing and Materials) द्वारा बायोफ्यूल को मान्यता देने के बाद से व्यावसायिक उड़ानों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। पहली फ्लाइट ने 30 जून, 2011 को एम्सटर्डम से पेरिस के बीच उड़ान भरी। इसमें 171 यात्री सवार थे।ऐसे बनता है एविएशन बायोफ्यूलपौधों में मौजूद अखाद्य तेलों, लकड़ी और उसके उत्पादों, जानवरोंं के वसा और बायोमास से बनने वाले बायोफ्यूल के एक हिस्से को पारम्परिक ईंधन, जैसे पेट्रोल या डीजल में मिलाकर एविएशन बायोफ्यूल बनाया जाता है।सरकार का भी साथआयात के रूप में भारत जिस चीज के लिये सबसे ज्यादा रकम खर्च करता है, वह जीवाश्म ईंधन है। इसलिये इस पर अपनी निर्भरता खत्म करने के लिये देश में बायोफ्यूल को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।1. 4.1 अरब पिछले साल बायोफ्यूल वाली उड़ानों में सफर करने वाले लोगों की संख्या।2. 3% 2050 तक कुल वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में परम्परागत एविएशन (एटीएफ से उड़ान भरने वाले) की अनुमानित हिस्सेदारी।3. 80% उड़ान के दौरान कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकता है बायोफ्यूल।